डाक्टर की पिटाई करने के विरोध में लोहिया अस्पताल की सेवायें ठप

Uncategorized

फर्रुखाबाद: इमरजेंसी मेडिकल आफीसर डॉ कमलेश कुमार शर्मा की अकारण जमकर पिटाई कर देने से गुस्साए सभी कर्मचारियों ने लोहिया अस्पताल की सभी स्वास्थ्य सेवायें ठप कर हड़ताल शुरू कर दी| मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ पीके पोरवाल व नगर मजिस्ट्रेट हरिशंकर कर्मचारियों को हड़ताल खत्म करने के लिए मनाते रहे|

इमरजेंसी कक्ष में सुबह डॉ कमलेश कुमार शर्मा, फार्मासिष्ट संजीव बाबू, बर्ड बॉय ग्रीश व सफाई कर्मचारी राजेश ड्यूटी पर था| सुबह ७:४५ बजे दुर्घटना में घायल सोनपाल सिंह राठौर की मौत हो गई| जिससे गुस्साए ८,१० मृतक के परिजन इमरजेंसी कक्ष पहुंचे| जिन्होंने जाते ही डॉ शर्मा के साथ मारपीट कर अश्लील गालियाँ दीं और कहा कि तुमने अगर मेरे खिलाफ कोई कार्रवाई करने की कोशिश की तो तुम्हे और तुम्हारे बच्चों को जान से मार देंगें|

डाक्टर की पिटाई होने की जानकारी मिलते ही अस्पताल में भगदड़ मचकर कर्मचारियों में दहशत फ़ैल गयी| डॉ शर्मा ने बताया कि पिटाई से उनकी गर्दन में चोट पहुँची| बाएं कान से सुनायी देना भी बंद हो गया और काफी दर्द हो रहा है| जबर्दस्त पिटाई के दौरान मेरे कपडे भी फाड़े गए| घटना के समय मै मरीज के इंजेक्शन लगा रहा था और फार्मासिष्ट संजीव कुमार दवाईयां दे रहे थे|

डॉ शर्मा ने बताया कि थाना राजेपुर के ग्राम हरिहर पुर निवासी घायल सोनपाल को उनके भाई महेश सिंह राठौर ने बीती शाम ७:४० बजे भर्ती कराया था| मैंने महेश सिंह को घायल को हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी थी परन्तु उन्होंने मेरी बात नहीं मानी| मेरे अथक प्रयासों के बावजूद आज सुबह मरीज की मौत हो गई|

महिला डाक्टर एवं नर्सों ने अस्पताल के मुख्य द्वार पर धरना दे दिया जिन्होंने कर्मचारी एकता जिंदाबाद, हम सब एक हैं आदि के नारे लगाए|