फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) चिलचिलाती तेज धूप और गर्मी से तप रहे लोगों को शुक्रवार की रात से राहत मिली। एक दिन पहले ही आसमान में हल्के बादल छाने के बाद बीती रात से हुई बूंदाबांदी से मौसम खुशगवार हो गया। लेकिन इस दौरान कई जगह शहर व ग्रामीण क्षेत्र में बिजली भी गुल रही।
जिले में बीती रात मौसम ने करवट ली और आसमान में बादल छा गए। इसके बाद बरसात शुरू हुई। जनपद में लगभग हर जगह कहीं जादा और कही कम आंधी के साथ बरसात हुई| लेकिन आंधी कुछ देर बाद समाप्त हो गयी| लेकिन बारिश शनिवार दोपहर बाद तक जारी ही रही|
कई जगह लोगों नें बारिश के पानी में नहाकर अपनी गर्मी को भगाया तो कही सड़क पर छाता या पन्नी लेकर निकले|
बाजार में पानी नें दुकानदारों की बिक्री पर भी फर्क डाला| वहीं खुले में घूम रहे आवारा जानवरों को भी पानी की ठंडक से गर्मी से निजात दिलायी| कूलर भी बिना पानी के ही ठंडी हवा दे रहे है|