Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSश्रमिक स्पेशल ट्रेन द्वारा गुजरात से फर्रुखाबाद पंहुचे 700 प्रवासी

श्रमिक स्पेशल ट्रेन द्वारा गुजरात से फर्रुखाबाद पंहुचे 700 प्रवासी

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा किये लॉक डाउन के बाद बंद हुए रोजगार के बाद प्रवासी मजदूरों का अपने घरों पर आने का सिलसिला जारी है| सोमबार को भी सुबह 700 प्रवासी श्रमिक ट्रेन से फर्रुखाबाद पंहुचे|  जिन्हें जिला प्रशासन ने थर्मल स्क्रेनिग के बाद रोडबेज से उनके गन्तव्य पर भेजा|
सोमवार को सुबह 9:19 बजे फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 5 पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन गुजरात के नाडियाड रेलवे स्टेशन से चलकर पंहुची| ट्रेन बीते दिन गुजरात से चली थी| ट्रेन में कुल 1445 प्रवासी सवार थे| जिसमे से 745 यात्री कासगंज में उतर गये| शेष 700 प्रवासी मजदूर फर्रुखाबाद में उतरे| जिसमे 200 फर्रुखाबाद के प्रवासी है|
ट्रेन आने की सूचना पर जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह, एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा, एडीएम विवेक श्रीवास्तव, एएसपी त्रिभुवन सिंह,सीएमओ डॉ० चन्द्र शेखर, नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य, सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़, आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार आदि भारी फ़ोर्स के साथ मौके पर पंहुचे| जिलाधिकारी और एसपी के निर्देश पर ट्रेन की बोगी से एक-एक कर प्रवासी उतारे गये और उनकी थर्मल स्क्रेनिग भी करायी गयी|
दस नोडल अधिकारियों की लगी डियूटी
ट्रेन से आये प्रवासी मजदूरों को उनके गृह जनपद में रोडबेज से भेजने के लिए कुल 60 बसों की व्यवस्था की गयी थी| वहीं प्रवासी मजदूरों को सम्बन्धित गृह जनपद में बसों द्वारा पंहुचानें के लिए डीएम नें 10 नोडल अधिकारी तैनात किये थे|
लगभग 75 जिलों में रवाना किये गये प्रवासी यात्री
ट्रेन से आये यात्री हरदोई, औरैया, इटावा, कन्नौज, अमेठी, कानपुर चित्रकुट, आजमगढ़, बस्ती, संत कबीर नगर, बाराबंकी, चंदौली, जौनपुर, वारणसी, मेरठ सहित लगभग 75 जिलो के थे| जिन्हें परिवहन निगम की बसों से रवाना किया गया|
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि ट्रेन से जो प्रवासी फर्रुखाबाद के आये है उन्हें तत्काल कोरनटाइन कराया जायेगा| जिसके निर्देश दे दिये गये| सभी की थर्मल स्केनिग की गयी है| 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments