Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनेपालियों से भरी डीसीएम पुलिस नें पकड़ी, चालक फरार

नेपालियों से भरी डीसीएम पुलिस नें पकड़ी, चालक फरार

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) लॉक डाउन में बंद हुए कारोबार के बाद अपने वतन लौट रहे नेपालियों को पुलिस ने रोंक लिया| डीसीएम में बैठे नेपाली मुम्बई से आ रहे थे|
सोमवार शाम शहर कोतवाली पुलिस नें लाल दरवाजे पर एक महाराष्ट्र के नम्बर वाली डीसीएम को रोंका| पुलिस देखकर डीसीएम का चालक मौके से फरार हो गया| जिसके बाद पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि डीसीएम में कुल 54 महिला और पुरुष भरे थे| सभी मुंबई से नेपाल जा रहे थे|
सूचना मिलने पर शहर कोतवाल वेद प्रकाश पाण्डेय फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने पड़ताल के बाद डीसीएम कब्जे में लेकर सभी नेपालियों को कोरेटाइन हाउस भेजा गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments