फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इस संक्रमण की वजह से आये दिन पूरे देश में सैकड़ो लोग काल के गाल में समा रहे हैं। इस संक्रमण को रोकने के लिए शासन प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ लोगों को जागरूक करने व उनकी मदद करने में जुटा हुआ है। ऐसे में लॉकडॉउन का पालन कराने के लिए एसपी ने पुलिस बल के साथ नगर में पैदल मार्च कर लोगों को जागरूक किया।
जिले में आठ कोरोना पॉजिटिव मिलने से पुलिस प्रशासन हरकत में है। पुलिस लगातार सख्ती बढ़ा रही है| इसी को लेकर एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा ने पैदल मार्च किया। इस दौरान उन्होंने रास्ते में घुमने वाले लोगों को लॉकडॉउन का पालन करने व बेवजह घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी। साथ ही उन्होंने दुकानदारों से दुकान पर शारीरिक दूरी बनाकर सामने देने की बात कही। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। शासन प्रशासन की ओर से दी गई गाइड लाइन का पालन करने की बात कही।
एसपी ने लोगों को घर से बाहर ना निकलने और यदि जरूरी कार्य से जाना हो तो मास्क लगाकर ही निकलने की हिदायत दी| उन्होंने कहा कि किसी को भी बिना मास्क के सड़क पर निकलने की अनुमति नही है|
सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़, प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश पाण्डेय, महिला थानाध्यक्ष विनीता सारथी आदि के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहा|