Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEगुजरात से श्रमिक स्पेशल ट्रेन पंहुची फर्रुखाबाद, एलर्ट रहा प्रशासन

गुजरात से श्रमिक स्पेशल ट्रेन पंहुची फर्रुखाबाद, एलर्ट रहा प्रशासन

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) गुजरात से प्रवासी मजदूरों को भरकर फर्रुखाबाद रेलवे इस्टेशन पंहुची श्रमिक स्पेशल ट्रेन की सुरक्षा में जिला प्रशासन एलर्ट मोड़ में रहा| जिसके तहत चप्पे-चप्पे पर फ़ोर्स तैनात रहा|
गुरुवार को फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर 7:24 बजे गुजरात के बडोदरा से चलकर पंहुची श्रमिक स्पेशल ट्रेन में 1517 प्रवासी मजदूर लाये गये थे| ट्रेन को कन्नौज जाना था| जिसके चलते नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य , सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़, आरपीएफ इंस्पेक्टर जितेन्द्र कुमार आदि फ़ोर्स के साथ पहले ही प्लेटफार्म पर पंहुच गये थे| उन्होंने ट्रेन आने से पहले प्लेटफार्म का जायजा लिया| इसके बाद ट्रेन पंहुच गयी|
ट्रेन लगभग 10 मिनट स्टेशन पर खड़ी रही| ट्रेन से कोई नीचे ना उतरे इसको लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा लगा रहा| जिसमे फर्रुखाबाद, शाहजहाँपुर, बरेली, पीलीभीत, कानपुर सहारनपुर, गाजियाबाद, औरैया व जालौं आदि जगहों मजदूर बैठे थे| किसी को भी नीचे नही उतरने दिया गया| फर्रुखाबाद के भी 788 श्रमिक कन्नौज में ही उतारे जायेंगे| जहाँ से बस द्वारा उन्हें भेजा जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments