फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिले में मुम्बई से टैम्पों क्या आया जैसे कोरोना की बाढ़ सी आ गयी है| जनपद की सीमा में बिना अनुमति कोरोना नें प्रवेश भी कर लिया और मुम्बई से आये टैम्पों से जिले के भीतर रफ्तार भी पकड़ ली|
दरअसल जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज बीते 9 मई को शमसाबाद के मीरा दरवाजा निवासी शिवू खां के रूप में मिला था| जिसको जिला प्रशासन नें तिर्वा मेडिकल कालेज भेज दिया था| शिवू के साथ में ही टैम्पों में बैठकर राजेपुर सरायमेदा कमालगंज के ही मो0 इरशाद, मोहिदुल भी आये थे| रूबी भी उनके सम्पर्क में आ गयी| जिससे शिवू के साथ तीन नये पॉजिटिव मरीज बढ़ गये|
शिवू के द्वारा अभी तक तीन लोगों को कोरोना पॉजिटिव किया गया है| धर्मेन्द्र राठौर, नील कमल निवासी चिलपुरा बजरिया फर्रूखाबाद एवं अजहर निवासी शेखपुर कमालगंज तीन मरीज अलग से बढ़े है| जिले में कोरोना का टैम्पों हाई होनें में कही ना कही चूक तो हुई है| जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह और पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल मिश्रा के लाख प्रयास के बाद भी कोरोना जिले में कहर बनकर दाखिल हो गया|