Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeLUCKNOWमंगलवार को जारी होगा 69000 सहायक अध्यापक भर्ती का परिणाम

मंगलवार को जारी होगा 69000 सहायक अध्यापक भर्ती का परिणाम

प्रयागराज:प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापकों की भर्ती का परिणाम मंगलवार यानी कल जारी होगी। प्रदेश में चार लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने बीते वर्ष छह जनवरी परीक्षा दी थी।
लाखों परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के बाद परिणाम के लिए लम्बा इंतजार करना पड़ा। परीक्षा के बाद कट ऑफ अंक विवाद से बेसिक शिक्षा परिषद के सहायक अध्यापकों की यह भर्ती कोर्ट में फंसी थी। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने शासनादेश के अनुरूप रिजल्ट देने का आदेश दिया है।
इसमें सामान्य वर्ग के 65 फीसदी व आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी 60 फीसदी अंक पाकर उत्तीर्ण होंगे। शासनादेश को ही चुनौती दी गई थी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव उप्र प्रयागराज अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि मंगलवार को परिणाम घोषित करेंगे और इसके एक दिन बाद यानी बुधवार अभ्यर्थी वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकेंगे।
रिजल्ट को लेकर अभ्यर्थी चिंतित
उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग द्वारा विज्ञापन संख्या 47 के तहत निकाली गई असिस्टेंट प्रोफेसर पद की भर्ती का सामाजिक विज्ञान व शिक्षा शास्त्र का रिजल्ट कोर्ट में फंसा है। अभ्यर्थी आयोग के ऊपर दोनों विषय का रिजल्ट जारी कराने को उचित पैरवी न करने का आरोप लगा रहे हैं। जल्द रिजल्ट न निकलने पर अभ्यर्थी लॉकडाउन के बीच आयोग का घेराव करने की योजना बना रहे हैं।
परीक्षा व मूल्यांकन का तैयार हो रहा प्रारूप
शासन ने स्नातक व परास्नातक की जिन विषयों की परीक्षा हो चुकी है, उसकी कापियों का मूल्यांकन शुरू करने का निर्देश दिया है। राज्य विश्वविद्यालय सोमवार को अपना प्रारूप उच्च शिक्षा निदेशालय भेजेंगे। जबकि निदेशालय मंगलवार को उसे शासन को भेजकर काम शुरू करवाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments