Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEरोडबेज नें गैस हॉकर की बाइक को घसीटा

रोडबेज नें गैस हॉकर की बाइक को घसीटा

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) सड़क किनारे खड़ी बाइक को रोडबेज बस से अपनी चपेट में लेकर काफी दूरी तक घसीटा जिससे बाइक बुरी तरह छतिग्रस्त हो गयी| मौके पर पंहुची पुलिस ने पड़ताल की|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के ग्राम याकूतगंज निवासी रवि पुत्र सुभाष चन्द्र किसी काम से फतेहगढ़ चौराहे पर आया था| वह फतेहगढ़ की एक गैस एजेंसी पर हॉकर है| उसी दौरान फर्रुखाबाद डिपो की रोडबेज अनियंत्रित हो गयी| उसने सड़क किनारे खड़ी रवि की बाइक को अपनी चपेट में ले लिया और काफी दूरी तक घसीट के ले गयी| घटना के बाद मौके पर भीड़ लग गयी| पुलिस कर्मी भी मौके पर आ गये| चालक का कहना है कि बस के ब्रेक खराब हो गयी थी| पुलिस फ़िलहाल पड़ताल कर रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments