Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEजनपद की सीमा पर भारी मात्रा में लहन व शराब बनाने के...

जनपद की सीमा पर भारी मात्रा में लहन व शराब बनाने के उपकरण बरामद

फर्रुखाबाद:(राजेपुर प्रतिनिधि) जनपद की सीमा पर पुलिस नें दबिश दी तो कच्ची शराब की तस्करी पकड़ी गयी| भारी मात्रा में लहन और शराब बनाने के उपकरण मिले| जिन्हें पुलिस नें कब्जे में ले लिया|
थाना क्षेत्र का गाँव सिडेचकरपुर जनपद की सीमा पर है| जिसमे नदी पार कर थाना पुलिस नें दबिश दी| पुलिस को देखते ही अफरा-तफरी मच गयी| शराब माफिया मौके से खिसक गये| पुलिस नें मौके से ही कुछ को हिरासत में ले लिया| मौके से 1200 लीटर लहन बरामद हुई जिसे नष्ट किया गया| इसके साथ ही मौके से एक घरेलू गैस सिलेंडर, शराब बनाने के उपकरण भी बरामद हुए|
इस दौरान थानाध्यक्ष जयंती प्रसाद गंगवार, कस्बा इंचार्ज संजय यादव आदि दबिश में रहे|

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments