Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeEDUCATION NEWSआईसेक्ट ऑनलाइन कर रहा छात्रों के कौशल का विकास

आईसेक्ट ऑनलाइन कर रहा छात्रों के कौशल का विकास

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) आईसेक्ट एवं इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड के द्वारा जनपद में सीएसआर योजना का संचालन युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए किया जा रहा है। लॉक डाउन के कारण छात्रों को ऑनलाइन कक्षाएं दी जा रही हैं।
जिला प्रबंधक आईसेक्ट सुरेन्द्र पाण्डेय ने बताया की आईसेक्ट एवं इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा जनपद में 240 युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए सीएसआर योजना के अंतर्गत लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जिसमें से 210 छात्रों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। फिटर फैब्रिकेशन योजना में 30 छात्रों का प्रशिक्षण चल रहा था तभी लाक डाउन हो गया, जिसके चलते प्रारम्भ में कुछ समस्या हुई परंतु फिर छात्रों को तकनीकी से जोड़ते हुए ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन किया गया।
उन्होंने बताया कि इन कक्षाओं में छात्र मन लगाकर पढ़ भी रहे हैं एवं अपनी शंका का समाधान भी कर रहे हैं। फिटर फैब्रिकेशन क्लास के साथ ही छात्रों को व्यक्तित्व विकास की कक्षाएं भी प्रदान की जा रही हैं। इस लॉक डाउन के समय में भी सूचना तकनीकी एक सशक्त माध्यम सिद्ध हो रहा है। छात्रों को ऑनलाइन कक्षाएं संचालित कराने में साजन शंकर जौहरी, आकांक्षा सक्सेना, दीपक आदि सहयोग कर रहे हैं एवं अलग अलग समय पर ऑनलाइन रहकर छात्रों का मार्गदर्शन कर उनके हुनर को तराशने का कार्य कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments