Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEबिजली करंट में पूरा परिवार चिपका, गृहस्वामी की मौत

बिजली करंट में पूरा परिवार चिपका, गृहस्वामी की मौत

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सोमवार सुबह अपने घर के आंगन में पकड़े सूखानें के दौरान तार में आये बिजली करंट में पूरा परिवार ही लगभग चिपक गया| जिसके बाद परिवार के मुखिया की मौत हो गयी| जबकि अन्य का उपचार किया गया|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के ग्राम याकूतगंज निवासी 33 वर्षीय पिंटू पुत्र रक्षपाल अपने घर में ही तार पर कपड़े डाल रहे थे| लेकिन तार में कही से बिजली करंट आ गया| जिसको बचाने के चक्कर में पिंटू की पत्नी और पुत्री ख़ुशी भी उनके साथ चिपक गयी|  बमुश्किल उन्हें बिजली नें छोड़ा| अन्य परिजन 108 एम्बुलेंस से पिंटू को लेकर लोहिया अस्पताल पंहुचे तो ईएमओ डियूटी पर तैनात डॉ० मनोज पाण्डेय ने उन्हें मृत घोषित कर दिया|
पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments