लखनऊ: चीन से निकलने के बाद विश्व को अपनी गिरफ्त में ले चुके कोरोना वायरस के संक्रमण का कहर उत्तर प्रदेश में कम नहीं हो पा रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ के तमाम जतन के कारण यहां पर लॉकडाउन का सख्ती से पालन हो रहा है, लेकिन तब्लीजी जमात से जुड़े लोगों के कई निकट संबंधियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उत्तर प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रहा है।
उत्तर प्रदेश में रविवार को किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज (केजीएमयू) से मिली सैंपल टेस्ट रिपोर्ट में पांच तथा मुरादाबाद में चार लोग पॉजिटिव हैं। लखनऊ से मिली रिपोर्ट में पांच में से तीन लोग कानपुर तथा दो लोग लखनऊ के हैं। मुरादाबाद के चार पॉजिटिव में से तीन लोग जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। एक जोया अमरोहा का है। एक आजाद नगर, एक मुगलपुरा और एक लखीमपुर खीरी का है। पॉजिटिव आये लोगों में तीन की कोरोना जांच दोबारा कराई गई थी। शनिवार को सुबह तथा शाम की रिपोर्ट में 169 पॉजिटिव केस मिले थे। इस तरह से अब तक प्रदेश में 1848 लोग पॉजिटिव हैं। अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से 28 लोगों की मौत हो चुकी हैं। इनमें से नौ आगरा तथा छह मुरादाबाद के हैं। संतकबीर नगर में कल एक ही परिवार के 18 लोग संक्रमित मिले थे, जबकि प्रदेश में शनिवार को 1601 संदिग्ध को विभिन्न जिलों में भर्ती किया गया था। इसके साथ ही 35 को अस्पताल से छुट्टी दी गई। प्रदेश में अब तक कुल 261 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अभी सर्वाधिक 371 पॉजिटिव आगरा में हैं और दूसरे नंबर पर 206 लोग लखनऊ में हैं।
अलीगढ़ में पांच और कोरोना पॉजिटिव मिले
अलीगढ़ शहर में पांच और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इन सहित अब तक 17 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनमें से एक की मौत हो चुकी है। एक की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है, लेकिन उसे अभी घर नहीं भेजा गया है। 16 मरीज अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं।
प्रदेश में शनिवार को जो 169 पॉजिटिव मिले उनमें सर्वाधिक सहारनपुर में 34 (09 छात्र ), आगरा में 23, संतकबीरनगर में 19, नोएडा में एक, कानपुर में 21, गाजियाबाद में चार, मुरादाबाद में दो, बुलंदशहर में 10, वाराणसी में आठ, मुजफ्फरनगर में छह, अमरोहा में पांच, मथुरा में दो, संभल में चार, लखनऊ, प्रतापगढ़, रामपुर, अलीगढ़ व सुल्तानपुर में एक-एक, तथा अलीगढ़ में दो पॉजिटिव थे।
28 ने दम तोड़ा
प्रदेश अब तक जिन 28 लोगों ने दम तोड़ा है उनमें आगरा में नौ, मुरादाबाद में छह, मेरठ में चार, कानपुर में तीन और लखनऊ, बस्ती, वाराणसी, बुलंदशहर, फीरोजाबाद और अलीगढ़ में एक-एक व्यक्ति शामिल है।
अब तक 261 स्वस्थ
अब प्रदेश में शनिवार को जिन 35 को डिस्चार्ज किया गया, उनमें 20 लखनऊ, नौ सहारनपुर और तीन-तीन नोएडा व मेरठ के हैं। अब तक प्रदेश में कुल 261 मरीज अस्पतालों से छुट्टी पा चुके हैं।
विदेश से लौटे एक लाख से अधिक लोग निगरानी में
यूपी में विदेश से लौटे 103533 लोगों को शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की रैपिड रिस्पांस टीम की निगरानी में रखा गया। वहीं अब तक 194319 लोगों को टीम की निगरानी में रखा जा चुका है। 11715 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किया गया है।
54216 की रिपोर्ट आई निगेटिव, 842 की आना बाकी
यूपी में अभी तक 56851 मरीजों के नमूने जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। इसमें 54216 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है यानी इनमें कोरोना वायरस नहीं पाया गया। वहीं 842 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट आना बाकी है।