Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEजेई, एसडीओ और एसएसओ पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा

जेई, एसडीओ और एसएसओ पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा

फर्रुखाबाद:(जहानगंज) बीती रात हाईटेंशन लाइन सही करते समय बिजली करंट की चपेट में आने से लाइन मैंन की मौत हो गयी थी| जिसके मामले में जेई, एसडीओ सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है|
कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम अहिमलापुर निवासी 35 वर्षीय प्रमोद कुमार पुत्र रामचन्द्र सिंह नहरैया पाॅवर हाउस जहानगंज में लाइन मैंन के पद पर कार्यरत था| मृतक प्रमोद के     भाई अजय प्रताप सिंह ने दर्ज कराये गये मुकदमे में अवर अभियंता मासूम अली, एसडीओ रघुनाथ व एसएसओ सुघर सिंह उर्फ सत्यभान को आरोपी बनाया है| अजय प्रताप ने कहा है कि बीते रविवार की शाम लगभग 7 बजे जेई और एसडीओ के आदेश पर एसएसओ सुघर सिंह से शटडाउन लेकर भोजपुर व कर्बला के बीच हाईटेंशन लाइन का फाल्ट ठीक कर रहा था| उसी दौरान 7 बजकर 21 मिनट पर बिना प्रमोद के अनुमति के एसएसओ ने सप्लाई चालू कर दी| जिससे प्रमोद की दर्दनाक मौत हो गयी|
पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर एसडीओ, जेई व एसएसओ के खिलाफ धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज किया है| जाँच दारोगा दलवीर सिंह को दी गयी है| 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments