Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEलेखपाल संघ के जिलामंत्री के साथ अभद्रता करने में पांच के खिलाफ...

लेखपाल संघ के जिलामंत्री के साथ अभद्रता करने में पांच के खिलाफ मुकदमा

फर्रुखाबाद: भूमि विवाद में जाँच करने गये लेखपाल संघ जिलामंत्री के साथ अभद्रता व जान से मारने की धमकी के मामले में पांच ग्रामीणों पर मुकदमा दर्ज किया गया है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पपियापुर क्षेत्र में लेखपाल अजीत द्विवेदी ने दर्ज कराये गये मुकदमे में कहा है बीती 5 अप्रैल को वह ग्राम खन्नी नगला में एसडीएम के आदेश पर निर्माण कार्य रुकवाने गये थे| कार्य रुकवा दिया लेकिन रात होनें के कारण जाँच नही हो सकी थी| जिससे वह दूसरे दिन सभासद पति संजीब कुमार के साथ जाँच करने गये तो कब्जेदार गोपाल पुत्र तुलाराम, रविश व उनका एक भाई, जगदीश दार सदर राजू कुमार व पुलिस बल मौके पर आ गया| लेकिन आरोपी उनके सामने भी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये|पुत्र बलदेव प्रसाद अपने परिवार के सदस्यों व 4-5 अज्ञात लोगों के साथ आ गये और सरकारी कार्य में बाधा पैदा कर दी और धक्कामुक्की भी कर दी| सूचना मिलने पर तहसील
पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी गोपाल, जगदीश, रविश व रविश का भाई, राजेश के आदि के खिलाफ मुकदमा धारा 147, 323, 332, 353,506, 188,269,270 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है| जाँच आईटीआई चौकी इंचार्ज रविन्द्र निषाद को दी गयी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments