Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSत्रैमासिक एडवांस फ़ीस लेनें वाले विद्यालयों पर होगी कार्यवाही

त्रैमासिक एडवांस फ़ीस लेनें वाले विद्यालयों पर होगी कार्यवाही

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने जिले के सभी विद्यालयों के संचालकों को आदेश दिया है कि लॉक डाउन के चलते वह त्रिमासिक फ़ीस ना ले| यदि शिकायत मिली तो कार्यवाही होगी|
सोमवार को जिलाधिकारी ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस के चलते केंद्र सरकार ने बीते 25 मार्च से 21 दिन का लॉक डाउन किया है|  इस दौरान जनपद के सभी विद्यालय बंद रहे| लॉक डाउन से कई अभिभावकों का कारोबार प्रभावित हुआ है| जिससे वह विद्यालयों में जमा होनें वाली अप्रैल, मई व जून की फ़ीस जमा करने में कई अभिभावक असमर्थ है| जिससे अभिभावकों में भय वअशांति है|
जिलाधिकारी ने आदेश में कहा है कि सभी शिक्षण संस्थान लॉक डाउन की अबधि में फ़ीस ना लें| इसके साथ ही विद्यालयों के द्वारा करायी जा रही आन लाइन पढ़ाई से भी बंचित ना किया जाये| किसी छात्र का फ़ीस के आभाव में नाम भी ना काटा जाये| आपदा समाप्त होने पर त्रिमास की फ़ीस को आगे समायोजित किया जाये|
जिलाधिकारी ने बताया कि यदि आदेश के ना मानने की शिकायत मिलती है तो राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन की धारा 51 के तहत कार्यवाही होगी| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments