Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपरदेशी बाबूओं पर डीएम सख्त बाहर घुमते मिले तो दर्ज होगी एफआईआर

परदेशी बाबूओं पर डीएम सख्त बाहर घुमते मिले तो दर्ज होगी एफआईआर

फर्रुखाबाद: (ब्यूरो) कोरोना वायरस के बचाव के बनाये गये कोरोनटाइन सेंटर का जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा के साथ औचक निरीक्षण किया| जंहा उन्होंने सख्त हिदायत दी की यदि कोरोनटाइन सेंटर में रखने के बाद भी यदि कोई उससे बाहर घूमता मिल गया तो मुकदमा दर्ज किया जायेगा|
डीएम नें सरकारी विद्यालय महरूपुर सहजू, कीरतपुर, अमेठी कोहना एवं सिरमौरा तराई में बनाये गये कोरोनटाइन सेंटर में ठहरे बाहर से आए व्यक्यिों के हाल-चाल लिये| उन्होंने कहा कि घबराए नहीं,धैर्य बनाए रखें सभी। क्वारेंटाइन प्रोटोकॉल का पालन कराने हेतु विद्यालय में रखा गया है ताकि आपका परिवार सुरक्षित रहे। सरकार के निर्देशानुसार सभी के खान-पान का पूरा रखा जाएगा। सभी प्रधानों को दोनों टाइम गुणवत्ता पूर्ण भोजन कराने के दिए निर्देश।
उन्होंने प्रधानों को हिदायत दी की अभी बाहर से लौटे ऐसे व्यक्ति जो कि ग्राम में घूम रहे उन्हें तत्काल समझाकर कर क्वारेंटाइन प्रोटोकाल के अन्तर्गत विद्यालय में रखा जाये|  अन्यथा की दशा में संबंधित के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायी जायेगी| उन्होंने कहा कि  14 दिन पूर्ण हो जाने के पश्चात घर जाने की दी जाए अनुमति।
धर्म गुरुओं को सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने की नसीहत
जिलाधिकारी नें कलेक्ट्रेट सभागार में धर्मगुरुओं की बैठक ली| जिसमे उन्होंने सभी से कहा की वह सभी लोगों से सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराएं| नमाज अपने घरों में ही पढ़े| मस्जिदों में भीड़ न एकत्र होने दें।
सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेसिंग ना होने पर मुकदमें के लिए रहे तैयार
जिलाधिकारी ने शहर एवं मण्डी अर्राह पहाड़पुर फर्रूखाबाद का औचक निरीक्षण कर लिया जाएजा। इस दौरान उन्होंने दुकान, मण्डी एवं राशन विक्रताओं की दुकानों के बाहर प्रत्येक दिन गोले बनाकर लोगों को खड़ा करने के निर्देश दिये| उन्होंने कहा कि यदि दुकान, दुकान,मण्डी, राशन की दुकान पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही हुआ तो एफआईआर दर्ज करायी जायेगी|
मेडिकल स्टोर कार्यवाही के आदेश
मऊदरवाजा क्षेत्र के राकेश मेडिकल स्टोर पर भीड़ लगी देख डीएम आक्रोशित हो गये| उन्होंने भीड़ को सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही करते हुए देखा| जिसके बाद उन्होंने मेडिकल के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिये|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments