फर्रुखाबाद: कोरोना वायरस के लड़ने के लिए भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने जिले भर की जनता को एक करोड़ का वजट दिया है| इसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र भी भेज दिया है|
सांसद मुकेश राजपूत ने जिले की जनता को उपलब्ध कराने के लिए थर्मामीटर, सेनेटाइजर, मास्क, प्रोटेक्टिव गियर किट आदि सामिग्री लेंने के लिए विधान सभा सदर, अमृतपुर, कायमगंज, मोहम्मदाबाद, भोजपुर विधान सभा को 20-20 लाख रूपये अपनी निधि से दिया है| कुल मिलाकर एक करोड़ रूपये की धनराशि पूरी लोकसभा के लिए जारी की है|
सांसद नें बताया कि इस वजट से आम जनता को कोरोना से लड़ने के लिए सहायता मिलेगी| सांसद ने सभी से अपने हाथों को कई बार धोने और मास्क लगाने की सलाह दी है| सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी नें अपनी विधानसभा को 20 लाख का वजट दिया है| विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य ने अपनी विधानसभा को 15 लाख का वजट उपलब्ध कराने की बात की है|