Wednesday, January 1, 2025
spot_img
HomeUncategorizedपति के इंजेक्शन से पत्नी की मौत, सदमे में सास के मरने...

पति के इंजेक्शन से पत्नी की मौत, सदमे में सास के मरने से कोहराम

फर्रुखाबाद: झोलाछाप डाक्टर पति के इंजेक्शन से उसकी पत्नी शिल्पी की आज सुबह मौत हो गई| इस सदमे में सास के द्वारा दम तोड़ दिए जाने पर कोहराम मच गया| माँ-बेटी के शव देखने वालों के दिल दहल गए|

शिल्पी थाना मऊदरवाजा के ग्राम जसमई निवासी प्रशांत दीक्षित उर्फ़ शीलू की २२ वर्षीय पत्नी तथा थाना नवावगंज के ग्राम फतनपुर निवासी सुशील कुमार चतुर्वेदी की पुत्री थी| उसका ५ वर्ष पूर्व विवाह हुआ था कोई संतान न होने के कारण शीलू का उससे मोहभंग हो गया था और वह दूसरा विवाह करने की तैयारी में था|

घटना के बाद रोडवेज के संविदा चालक शीलू घर से गायब हो गया परिजनों व एसओ अतरसिंह ने बताया कि सदमे में बेहोश हो जाने पर शीलू को डॉ मनोज के यहाँ भर्ती कराया गया था| डॉ मनोज के कर्मचारी पंकज ने बताया कि शीलू दवा लेने के बाद चला गया|

शीलू के पिता अवधेश ने बताया कि शिल्पी की मौत आज सुबह करीब ६:३० बजे हुई| बेटा शीलू शौंच करने गया था तभी समधन ऊषा ने बताया कि बेटी का शरीर ठंडा पड़ गया है| बहू गर्भवती थी उसका डॉ सुषमा सिंह के अलावा इंजेक्शन से फोड़ा बन जाने का इलाज डॉ चटवाल के यहाँ से चल रहा था|

गाँव के ही झोलाछाप डॉ केदारनाथ ने बताया कि मैंने ही शिल्पी को मृत घोषित किया| बेटी के मरने के गम में ऊषा ने अपने सिर को दीवार व जमीन पर पटका रोने व चिल्लाने के बाद वह भी बेहोश हो गई|

ऊषा को डॉ मनोज चतुर्वेदी और वहां से डॉ उदयराज के यहाँ ले जाया गया जिन्होंने ऊषा को मृत घोषित कर दिया| माँ-बेटी के शव मकान से थोड़ी दूर जानवर बंधने वाले स्थान पर रखा गया था| पुलिस ने शीलू के मकान के दोनों कमरों में ताला लगाकर सील कर दिया| घटना हो जाने के कारण रसोई में बनाया गया भोजन रखा रहा|

१४ वर्षीय अमित ने बताया कि वह बीते दिन माँ ऊषा को देखभाल करने के लिए दीदी के यहाँ छोड़ गया था| अमित ने आरोप लगाया कि जीजा खूब नशा करते थे| वह दूसरी शादी करना चाहते थे उस लड़की का फोटो अपनी पर्स में रखते थे| दीदी शिल्पी ने मुझे वह फोटो दिखाया था|

शिल्पी के चाचा आशीष व मौसा प्रदीप कुमार ने बताया कि शीलू ने मार डालने के लिए ही शिल्पी को स्वयं इंजेक्शन लगाया था जिससे उसके फोड़ा बन गया था|

अपर पुलिस अधीक्षक बीके मिश्र, सीओ सिटी डीके सिसोदिया, चौकी प्रभारी टीडी त्यागी, राजेश कुमार, इन्द्रेश कुमार ने मामले की जांच-पड़ताल की|

जिलाधिकारी रिग्जिन सेम्फेल व पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सागर ने मौके पर जाकर घटना की जानकारी की तथा थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर केस दर्ज कर कार्रवाई करें|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments