Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमौला अली की यौम ए पैदाईश पर दिखी गंगा-जमुनी तहजीब

मौला अली की यौम ए पैदाईश पर दिखी गंगा-जमुनी तहजीब

फर्रुखाबाद: मीरुल मोमिनीन मौला ए कायनात हजरत अली की यौम ए पैदाईश नगर में जुलूस निकाल कर शान हो शौकत के साथ मनायी गयी|
शहर के लाल दरवाजा स्थित बारसिया मस्जिद से निकले मौला अली के जुलूस में गंगा-जमुनी तहजीव की मिसाल देखने को मिली| जुलूस मुख्य मार्गो से होता हुआ मऊदरबाजा स्थित दरगाह हजरत अब्बास पंहुचा |
घुमना पर जुलूस में सभी धर्मो के धर्म गुरुओ ने शामिल होकर जुलूस का स्वागत किया| मुस्लिमो ने धर्मगुरुओ व समाजसेवियों का सम्मान किया|  जिसमे संजय गर्ग, अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ, ज्ञानी गुबचन सिंह, पप्पन मियां बारसी, डॉ० अनुपम दुबे, डॉ० अरविन्द गुप्ता आदि रहे|  पक्का पुल तिराहे पर फरहत अली, टाउनहॉल तिराहे पर कारी मुख्तार आलम कादरी ने तक़रीर कर मौला अली की शान को बयां किया| मौलाना सदाकत हुसैन शैथली, आफताब हुसैन, मुमताज हुसैन, शारिक हुसैन, नफीस हुसैन, जावेद हुसैन, इंतिजार हुसैन, सैफ हुसैन, मोहसिन काजमी, आज़म हुसैन आदि रहे|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments