Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEपुलिस चेकपोस्ट के निकट सराफा की दुकान साफ

पुलिस चेकपोस्ट के निकट सराफा की दुकान साफ

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) बीती रात शातिर चोरों नें पुलिस चेकपोस्ट के निकट सराफा की दुकान से जेबरात आदि साफ़ कर दिये| लेकिओं चार कदम पर बैठी पुलिस को भनक तक नही लगी|
बीते शनिवार की देर रात कोतवाली क्षेत्र के मुरास कनईया में शहर कोतवाली क्षेत्र के बजरिया निवासी गणेश वर्मा, लाला होरी लाल वर्मा व कंचन वर्मा की सराफा की दुकाने है| दुकानों के निकट ही कोतवाली पुलिस की चेक पोस्ट है| जंहा पुलिस रात भर पहरे पर रहती है| बीती रात चोरों नें गनेश वर्मा और कंचन वर्मा की दुकानों के ताले तोड़ने का प्रयास किया लेकिन सफलता नही मिली|
वही पास में ही हीरालाल वर्मा की दुकान का ताला तोड़कर जेबरात चोरी कर लिए और फरार हो गये| मजे की बात है कि पुलिस को कानो कान खबर नही लगी| सुबह जानकारी होनें पर पुलिस ने पड़ताल की|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments