Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEखड्ड में तैरती मिली नवजात बालक की लाश

खड्ड में तैरती मिली नवजात बालक की लाश

फर्रुखाबाद:(जहानगंज) बुधवार को सुबह गाँव के एक खड्ड में भरे पानी में नवजात बालक की लाश तैरती मिली| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
थाना क्षेत्र के झिंझुकी बरुआनगला निवासी रामबली की चक्की के निकट एक खड्ड है| बुधवार गाँव के कुछ बच्चो नें खड्ड के पानी में एक नवजात बालक की लाश तैरती हुई देखी| उन्होंने ग्रामीणों को बताया| जिसके बाद मौके पर भीड़ लग गयी| सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर आ गयी| पुलिस नें पड़ताल की| जिसके बाद दारोगा रामबली नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments