Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTसड़क से खड्ड में गिरा ट्रक, बड़ा हादसा टला

सड़क से खड्ड में गिरा ट्रक, बड़ा हादसा टला

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) हाई-वे की छतिग्रस्त पुलिया टूटी होनें से एक ट्रक अनियंत्रित होकर उसमे गिरकर पलट गया| लेकिन बड़ा हादसा बाल-बाल बच गया|
क्षेत्र के इटावा बरेली हाई-वे पर स्थित ग्राम पसनिंगपुर में पुलिया छतिग्रस्तं है| उसकी बाउंड्री भी टूटी है| जिससे हर आने जाने वाला रहागीर मौत के मुंह से होकर गुजरता है| मंगलवार को अचानक एक ट्रक अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरा| लेकिन चालक व हेल्पर बाल-बाल बच गये| इससे पूर्व भी कई दुर्घटना हो चुकी है| ट्रक बरेली से मटर उतार कर लौट रहा था|
लेकिन जिला प्रशासन इस तरफ अपना ध्यान आकर्षित नही कर रहा है| यदि जल्द ही पुलिस दुरस्त नही हुई तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है|

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments