Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeUncategorizedपुलिस का तांडव: महिलाओं को जमकर पीटा

पुलिस का तांडव: महिलाओं को जमकर पीटा

फर्रुखाबाद: बीती रात थाना मऊदरवाजा के ग्राम अजमतपुर में दो पक्षों में झड़प के बाद खिसिआई पुलिस ने ग्रामीणों पर जमकर कहर ढाया| पुलिस ने अत्याचार करने के बाद संगीन धाराओं में सैकड़ों ग्रामीणों के विरुद्ध केस दर्ज कर अंग्रेजी हुकूमत को भी मात दे दी| हमले में घायल महिला व युवक को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया|

पुलिस ने बीती रात थाना मऊदरवाजा के ग्राम अजमतपुर में तांडव कर ग्रामीणों पर कहर ढाया| बीते दिन सायं ग्राम अजमतपुर का मूल निवासी बसपा समर्थक प्रमोद शाक्य बाईपास महावीर कोल्ड स्टोरेज के निकट वाले मकान से भैंस का दूध लेकर पत्नी को बाइक पर बिठाकर गाँव जा रहा था| उधर गाँव के ही सपा नेता देवेन्द्र सिंह चौहान उर्फ़ मुन्ना का बेटा अंकुर व भतीजा सुधाकर सायं ७ बजे बाइक से होली मिलने जा रहे थे| गाँव के नुक्कड़ पर कार की टक्कर से प्रमोद व उनकी पत्नी गिर पड़े| टक्कर मारने का विरोध करने पर प्रमोद की पिटाई कर उसकी पत्नी के साथ बदसलूकी की गई|

महिला के साथ बदसलूकी किये जाने से गुस्साए लोगों ने हमलावरों की भी पिटाई कर दी| प्रमोद अपनी पत्नी को गाँव में छोड़कर वापस बाईपास के मकान पर चला गया| उसके बाद सपा नेता मुन्ना ने सुधाकर, प्रभाकर, रामू, धरमू, राजू आदि के साथ आल्टो कार से प्रमोद के घर पहुंचे और घर में घुसकर प्रमोद की जमकर पिटाई की व पिटाई का विरोध करने पर प्रमोद की माँ के साथ बदसलूकी की|

प्रमोद की पुनः पिटाई किये जाने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया, सैकड़ों गुस्साए लोगों ने मुन्ना के मकान को घेर लिया और पथराव शुरू कर दिया| मुन्ना के आवास से ग्रामीणों को धमकाने के लिए फायरिंग की गयी| ग्रामीणों ने भी जवावी फायरिंग की| रायपुर चौकी प्रभारी टीडी त्यागी फ़ोर्स के साथ गाँव पहुंचे| पुलिस ने रुतवा कायम करने के लिए घरों के बाहर बैठी महिलाओं तक की डंडों से जमकर पिटाई की| गुस्साए ग्रामीण पुलिस से भिड़ने को तैयार हुए तो चौकी प्रभारी ने रिवाल्वर से अनेकों फायर किये|

ववाल होने की जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक बीके मिश्र, सीओ सिटी डीके सिसोदिया, एसओ मऊदरवाजा अतरसिंह, इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार, आरबी सिंह, एसओ जहानगंज पुलिस व पीएसी बल के साथ गाँव पहुंचे| फ़ोर्स ने गाँव पहुंचते ही मामले को समझाने के बजाय पुलिसिया रुख अख्त्यार किया| इससे गुस्साए लोगों ने पुलिस पर पथराव किया जवाव में पुलिस ने भी डंडे चलाये|

हमले में अनेकों ग्रामीणों के अलावा पुलिस वालों को भी चोटें लगीं| गाँव में बिजली न होने के कारण स्थित और खराब हो गयी थी| मीडिया वाले देर रात मौके पर पहुंचे तो वहां रामवीर की पत्नी सरोजनी घायल चारपाई पर लेटी थीं| शिवराज शाक्य राज मिस्त्री की पत्नी ने पुलिस की पिटाई से चोटों के निशान दिखाए| घायल सरोजनी के अलावा देवेन्द्र सिंह के २३ वर्षीय पुत्र अंकुर सिंह को रात ३:५० बजे पुलिस ने लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया|

राजेपुर थाने के सिपाही कमल सिंह ने भी अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया| कमल सिंह की बज्र वाहन में ड्यूटी लगी थी| पुलिस ने देवेन्द्र सिंह की ओर से गाँव के २३ ग्रामीणों के विरुद्ध नामजद तथा ३०,३५ अज्ञात ग्रामीणों के विरुद्ध ७ क्रिमिनल ला अमेन्मेंट आदि संगीन धाराओं में केस दर्ज किया|

केस में ग्राम अजमतपुर निवासी प्रदीप उर्फ़ मल्लू, अनुज पुत्र फ़तेह चन्द्र, नन्हेलाल पुत्र महेश चन्द्र, नवीन पुत्र सियाराम, रामेश्वर शाक्य पुत्र विक्रम, मल्लू पुत्र राजकुमार, अभिषेक पुत्र वेदराम, मनमोहन पुत्र महेश चन्द्र, प्रवीण पुत्र सियाराम, संजू पुत्र श्री कृष्ण, सतेन्द्र पुत्र जीतेन्द्र, फ़तेह चन्द्र पुत्र दुर्जन, कुलदीप पुत्र वेदराम, प्रमोद पुत्र राम निवास, सतेन्द्र पुत्र प्यारेलाल, संजीव, धर्मवीर पुत्र्गन राम निवास, धर्मेन्द्र पुत्र मानसिंह, दीपू पुत्र द्वारिका, मिंटू पुत्र पप्पू, जीतू पुत्र लंकुश, खुशीराम पुत्र दिवारी तथा पड़ोसी गाँव आरमपुर निवासी पप्पू पुत्र माखन को अभियुक्त बनाया गया|

एसओ अतर सिंह ने भी आईपीसी की धारा १४७,१४८,१४९, ३३२, ३०७, ३२३, ५०४, ५०६, ३३२, ३५३, व ७ क्रिमिनल ला अमेन्मेंट के तहत २३ ग्रामीणों के विरुद्ध नामजद व १५० अज्ञात ग्रामीणों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई| पुलिस ने इन अभियुक्तों में अधिकांस उन्ही लोगों को अभियुक्त बनाया है जिनके विरुद्ध देवेन्द्र ने रिपोर्ट दर्ज कराई| पुलिस ने हमलावर रामेश्वर शाक्य को गिरफ्तार कर लिया|

मुन्ना ने बताया कि ग्रामीणों ने पथराव कर दरबाजे पर खड़ी आल्टो कार क्षतिग्रस्त कर दी| मैंने ही फोन पर एसओ की जानकारी दी थी|

आज दो ट्रैक्टरों से महिलाओं सहित सैकड़ों ग्रामीण पुलिस अत्याचार की शिकायत करने पुलिस अधीक्षक के आवास पहुंचे लेकिन उनकी एसपी से भेंट नहीं हो सकी| पुलिस ने प्रमोद की ओर से मुन्ना व उनके भाई सुधाकर, राघवेन्द्र, धर्मेन्द्र उर्फ़ धरमू तथा मुन्ना के पुत्र अंकुर व उसके छोटे भाई के विरुद्ध केस दर्ज किया है| पुलिस ने आरोपियों पर १४७, १४८, १४९, ४५२, ३०७, २७९, ३३८, ५०४, ५०६ की धाराएं लगाई हैं|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments