Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeUncategorizedएसपी ने बच्ची का इलाज न करने वाले डाक्टर को हड़काया

एसपी ने बच्ची का इलाज न करने वाले डाक्टर को हड़काया

फर्रुखाबाद: बिस्फोट में गंभीर रूप से घायल बालिका कनन को इलाज कराने के लिए उसके परिजनों ने ४ अस्पतालों के चक्कर लगाए| पुलिस अधीक्षक ने मानवता को ताक पर रखकर बच्ची का इलाज न करने वाले डाक्टर को हड़काया|

घायल बच्ची कनन को उसके परिजन सिटी अस्पताल डॉ ब्रजेश यादव,. डॉ भल्ला, डॉ सुबोध वर्मा व डॉ जोयल के अस्पताल ले गए| लेकिन किसी ने भी बच्ची का इलाज नहीं किया| अनेकों प्रकार के बहानेबाजी करके परिजनों को टरका दिया| डॉ जोयल के अस्पताल में बालिका की पट्टी की गई| जब परिजन हताश होकर ब्रह्मदत्त द्विवेदी चिकित्सालय पहुंचे तो डॉ हरिदत्त ने बालिका को भर्ती कर लिया और तुरंत ही इलाज किया| गुस्साए परिजाओं ने अस्पताल में तोड़-फोड़ भी की|

घायल बच्ची का इलाज न करने की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सागर सिटी अस्पताल गए उन्होंने डॉ विपुल अग्रवाल को इलाज न करने के लिए हड़काया और कहा कि तुम लोगों में मानवता नाम की कोई चीज नहीं रही पहले इलाज करना चाहिए था बाद में पैसे माँगने चाहिए| गलती होने के कारण डाक्टर खामोश बने रहे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments