फर्रुखाबाद:(राजेपुर) नेहरू युवा केंद्र के चल रहे युवा सप्ताह कार्यक्रम के अन्तर्गत फिट इन्डिया राजेपुर ब्लॉक स्तर पर साइकिल रैली का आयोजन किया| जिसमे युवाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और लोगों को साइकिल चलानें के लिए प्रेरित किया|
महर्षि विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य श्री शत्रुघ्न विक्रम के द्वारा रैली का आयोजन किया गया| जिसमे उन्होंने बताया कि युवा फिट और फिट इंडिया तभी होगा जब युवा प्रतिदिन योग व साइकिल चलाना जैसे कार्यों को अपने जीवन में शामिल करेगा| साथ ही कहा कि जब युवा स्वच्छता पर ध्यान देगा तभी स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत मिशन कामयाब हो जाएगा।
इस दौरान शिवम सोमवंशी, रामप्रताप, आलोक, कौशल सोमवंशी, अमित तोमर रैली में शामिल रहे। एनबाईबी अरुण प्रताप सिंह और शोभा यादव नें व्यवस्था देखी|