Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSजेल के भीतर लिखी गयी थी तंबाकू व्यापारी के घर लूट की...

जेल के भीतर लिखी गयी थी तंबाकू व्यापारी के घर लूट की पटकथा, तीन गिरफ्तार

फर्रुखाबाद: कायमगंज के तंबाकू व्यापारी के घर हुई लूट की घटना का खुलासा पुलिस नें तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ कर दिया| पुलिस को उनके पास से लूटे गये जेबरात भी बरामद हुए| पुलिस के अनुसार लूट की योजना आरोपियों नें जेल में ही बनायी थी|
पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा नें बताया कि स्वाट टीम प्रभारी दिनेश गौतम व कायमगंज के प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश राय ने घटना में आरोपी धर्मेन्द्र कोरी उर्फ़ गणेश पुत्र लक्ष्मन निवासी पंजाब नेशनल बैंक कायमगंज, पप्पू उर्फ़ करन पुत्र राजू बाथम निवासी इमादपुर भमरई शमसाबाद, अतर सिंह बाथम पुत्र राजेन्द्र उर्फ़ मूल चन्द्र निवासी इमादपुर भमरई शमसाबाद को ग़ालिब पुलिया से गिरफ्तार कर लिया| इसके साथ ही आरोपी देवेन्द्र यादव उर्फ़ पिंकू पुत्र रामचन्द्र निवासी प्रानपुर प्लौरा विशुगढ़ फरार है|
पुलिस नें बताया कि धर्मेन्द्र कोरी अपने साथी राजेश बाथम पुत्र लाला राम निवासी गंगादरवाजा कायमगंज के लूट के मामले में जेल गया था| जंहा उनकी मुलाकात कोटेदार हत्याकांड के आरोपी देवेन्द्र यादव उर्फ़ पिंकू से हुई| जंहा धर्मेन्द्र, देवेन्द्र और राजेश बाथम नें लूट की योजना बनायी| इसके बाद देवेन्द्र उर्फ़ पिंकू और धर्मेन्द्र जेल से रिहा हो गये| इसके बाद उन्होंने योजना को अंजाम देनें के लिए रैकी की| जेल में बंद राजेश ने अपने मौसी के बेटे अतर सिंह को योजना में शामिल किया इसके साथ ही पिंकू नें पूर्व प्रधान इमादपुर थमरई के बेटे शिवा यादव की मदद से पप्पू बाथम को तैयार किया| घटना वाले दिन देवेन्द्र उर्फ़ पिंकू, अतर सिंह, पप्पू उर्फ़ करन बाइक से धर्मेन्द्र पैदल मौके पर पंहुचा और घटना को अंजाम दिया|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments