फर्रुखाबाद: अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर दवा प्रतिनिधियों नें कलेक्ट्रेट पंहुचकर ज्ञापन सौपा और जल्द कार्यवाही की मांग की|
उत्तर-प्रदेश मेडिकल एंड सेल्स रिप्रीजेटेटिव एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दीप प्रकाश दुबे और सचिव अनुराग मिश्रा के नेतृत्व में दवाप्रतिनिधि आवास विकास चौकी के निकट एकत्रित हुए| इसके बाद उन्होंने श्रममंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में सौपा| जिसमे दवाप्रतिनिधियों नें कहा कि सेल्स प्रमोशनल एम्पलायज एक्ट 1976 को सुरक्षित रखा जाए, न्यूनतम मजदूरी लागू की जाए, श्रम कानून में बदलाब बंद हो, इलेक्ट्रानिक उपकरणों से निगरानी बंद करो, दवा एवं सम्बन्धित उपकरणों पर 0 प्रतिशत जीएसटी लागू हो, समान कार्य पर समान वेतन दिया जाए आदि मांगे रखी|
इस दौरान श्याम मोहन शुक्ला, अजित तिवारी, अनूप दुबे, राजशेखर शुक्ला, अनूप दुबे, हरगोविंद सैनी, भूपेन्द्र सिंह, संगीत त्रिपाठी आदि रहे|
पुलिस चौकी में ही टूटी धारा 144
शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास पुलिस चौकी के निकट धारा 144 लगे होंने के बाद भी बिना अनुमति के नारेबाजी करने में यूपीएमएसआरए पर पुलिस शिकंजा कस सकती है| धारा 144 यह कहती है कि जब यह धारा लागू हो तो चार से अधिक व्यक्ति जिला प्रशासन के अनुमति के बिना एकत्रित नही हो सकते| लेकिन यूपीएमएसआरए नें चौकी के निकट नारेबाजी की| जिससे कार्यवाही की तलवार लटक गयी है|
आवास विकास चौकी इंचार्ज दीपक त्रिवेदी नें बताया कि इस तरह से नारेबाजी गैरक़ानूनी है| वह टीईटी परीक्षा की डियूटी में थे| जाँच कर कार्यवाही की जायेगी|