Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनववर्ष के स्वागत को लाखों की फूलों की हुई बिक्री

नववर्ष के स्वागत को लाखों की फूलों की हुई बिक्री

फर्रुखाबाद: नए साल के स्वागत के लिए मंगलवार को बाजार गुलजार रहे। नव वर्ष का स्वागत सभी ने अपने-अपने अंदाज में किया। बच्चे अधिक उत्साहित दिखे। बुके की जमकर खरीदारी हुई। फूलों की बिक्री सर्वाधिक रही| जगह-जगह दुकानें सजी रही| देर रात तक फूलों की बिक्री चलती रही|
इंटरनेट और एसएमएस से भी लोगों ने अपनों को नए वर्ष का बधाई संदेश भेजा। हर तरफ हैप्पी न्यू ईयर की धूम रही। वर्ष 2019 को बॉय-बॉय और 2020 के स्वागत के लिए मंगलवार को हर वर्ग उत्साहित नजर आया। नए वर्ष के स्वागत के लिए किसी ने चूक नहीं की। किसी ने सादगी से तो किसी ने पार्टियों का आयोजन कर नव वर्ष का स्वागत किया। बच्चों के बीच म्यूजिकल ग्रीटिंग काफी लोकप्रिय रही।
इसकी कीमत बाजार में सौ से चार सौ रुपये रही।  शहर में जगह-जगह फूलों की दुकानें रविवार रात को ही सज गई थीं। हैंडल और डलिया बुके की मांग रही। इनकी कीमत सौ से 15 सौ रुपये तक रही। गुलाब फूल के गुलदस्ते 60 रुपये से 300 रुपये तक बिके। नगर में युवाओं ने रात में 12 बजते ही रेस्तरां और होटलों में डीजे की धुन पर थिरकते हुए 2019 को विदाई दी। हैप्पी न्यू ईयर से गांव कस्बे और शहर गूंज उठे। हांड़ कंपा देने वाली सर्दी भी लोगों को नव वर्ष के आगमन का स्वागत करने में पीछे नहीं कर सकी। देर रात नव वर्ष का आगाज होते ही कई स्थानों पर आतिशबाजी भी की गई।
आठ लाख के बिक गए फूल
नव वर्ष के स्वागत में उपहार के लिए लोगों को रंगबिरंगे फूलों ने खूब लुभाया। फूलों के स्टाल लगे रहे। यहां देर रात तक बिक्री जारी रही। फूल विक्रेता धर्मवीर विवेक के अनुसार नव वर्ष के अवसर पर नगर में लगभग आठ लाख रुपये के फूलों की बिक्री हुई। कस्बों में भी लोगों ने फूलों की खरीदारी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments