Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEअपडेट: आलू बेंचने गये ग्रामीण का शव ट्रैक्टर-ट्राली में मिला,हत्या की आशंका

अपडेट: आलू बेंचने गये ग्रामीण का शव ट्रैक्टर-ट्राली में मिला,हत्या की आशंका

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर) बीते दिन आलू बेचने गये ग्रामीण का शव ट्रैक्टर-ट्राली में मिलने से सनसनी फ़ैल गयी| परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
थाना क्षेत्र के ग्राम गुजरपुर गहलवार निवासी 48 वर्षीय जयराम पुत्र द्वारिका बीते दिन जनपद शाहजहाँपुर के जलालाबाद मंडी में आलू बिक्री करने गया था| जिसमे आलू गाँव के ही ट्रैक्टर चालक नरेंद्र की ट्राली में आलू भरकर ले गया था| वापस आने के दौरान चालक नरेंद्र नें ट्राली गाँव के ही निकट अपने मंदिर पर खड़ी कर दी| चालक अपने घर चला गया| लेकिन  जयराम अपने घर नही गया|
परिजनों नें उसकी तलाश की तो उसका शव ट्राली में पड़ा मिला| ग्रामीणों का मामना है कि सर्दी के चलते उसकी मौत हो गयी| वह शराब पीने का भी आदि था| जयराम की मौत से कोहराम मच गया| उसकी पत्नी गुड्डी देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| परिजनों नें हत्या किये जाने की आशंका जाहिर की|
जेएनआई पर समाचार प्रकाशित होंने के बाद एसडीएम विजेन्द्र सिंह, तहसीलदार प्रदीप सिंह आदि मौके पर पंहुचे और पड़ताल की| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा| लेकिन शव देर शाम लगभग 7 बजे पोस्टमार्टम के लिए पंहुच सका| जिससे गुरुवार को उसका पोस्टमार्टम नही हो सका| शुक्रवार को शव को पोस्टमार्टम किया जायेगा| जिसके बाद उसकी मौत का राज खुलेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments