Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEप्रशिक्षण प्राप्त कर आये 193 पुलिस कर्मियों की थानावार नियुक्ति

प्रशिक्षण प्राप्त कर आये 193 पुलिस कर्मियों की थानावार नियुक्ति

फर्रुखाबाद: अपना प्रशिक्षण प्राप्त कर आये 193 महिला व पुरुष आरक्षियों की थानावार तैनाती पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा के द्वारा कर दी गयी|
सोमवार को कोतवाली फर्रुखाबाद को 6 महिला आरक्षी और 20 पुलिस आरक्षी, कोतवाली फतेहगढ़ को 5 महिला आरक्षी और 17 पुरुष आरक्षी, मऊदरवाजा में 6 महिला और 20 पुरुष आरक्षी, कोतवाली मोहम्मदाबाद में 3 महिला और 15 पुरुष आरक्षी, नवाबगंज में 2 महिला और 8 पुरुष आरक्षी, कोतवाली कायमगंज में 3 महिला 14 पुरुष आरक्षी, शमसाबाद में 2 महिला और 10 पुरुष आरक्षी, कंपिल 2 महिला और 8 पुरुष आरक्षी, मेरापुर 2 महिला और 8 पुरुष आरक्षी, अमृतपुर को 2 महिला और 8 पुरुष आरक्षी, राजेपुर में 2 महिला और 8 पुरुष आरक्षी, कमालगंज में 2 महिला और 10 पुरुष आरक्षी व थाना जहानगंज में 2 महिला और 8 पुरुष आरक्षियों की तैनाती की गयी है|
इस हिसाब से पूरे जनपद में 39 महिला और 154 पुरुष आरक्षियो की तैनाती हुई है| जिससे अब आपराधियों में पुलिस खौफ कायम करने में कामयाब होगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments