Wednesday, January 1, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSइनसे सीखें: गरीब परिवार के लिए फरिश्ते साबित हुए ग्रामीण

इनसे सीखें: गरीब परिवार के लिए फरिश्ते साबित हुए ग्रामीण

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) गाँव में एक ग्रामीण के बीमार हो जाने पर उसे ग्रामीणों नें सामूहिक आर्थिक मदद दी| इसके साथ ही उसके परिवार को खाद्य सामिग्री के साथ ही रजाई और गद्दे खरीद कर दिये| ग्रामीणों के द्वारा किये गये कार्य की सराहना हो रही है|
विकास खंड के ग्राम नदसा निवासी अशोक पुत्र राधेश्याम की अचानक तबियत बिगड़ गयी| लेकिन उसका इलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा था| पैसों के आभाव में अशोक का इलाज बाधित हो रहा था| जिस पर गाँव वालों नें दरिया दिली दिखाई| गाँव वालों नें सामूहिक चंदा एकत्रित किया| जिसमे वर्तमान प्रधान गीता देवी, मास्टर अशोक कुमार, रक्षपाल सिंह, सत्यवीर चंदेल, अखंड प्रताप सिंह, हरिओम, विनय श्रीवास्तव आदि गाँव वालों नें अशोक की आर्थिक मदद की जिससे एकत्रित हुए 15120 रुपये की धनराशि ग्रामीणों नें अशोक को देकर मानवता की मिशाल पेश की|
वहीं उसके परिवार का चूल्हा भी ठंडा पड़ा था उसकी पत्नी संजू देवी, 4 वर्षीय पुत्री दुर्गा, डेढ़ वर्षीय हरपाल आर्थिक तंगी से समस्या में थे| उनके परिवार को ग्रामीणों नें मिलकर रजाई-गद्दे के साथ ही आलू और गृहस्थी का सामान सहयोग में दिया| जिसे देखकर संजू देवी के आँखों में आसूं बाहर आये बिना रह नही सके|ग्रामीणों की इस दरियादिली की चर्चा हो रही है |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments