फर्रुखाबाद: बीते 23 नवम्बर की रात सराफ दुकान में शटर तोड़कर चार किलो चांदी आदि चोरी कर ली गयी थी| पुलिस नें घटना का खुलासा किया| पुलिस का कहना है कि चोरों नें जेल के भीतर ही चोरी की पटकथा लिखी थी| घटना के सम्बन्ध में पुलिस नें एक आरोपी को जेबरात सहित गिरफतार किया है| जबकि दो आरोपी फरार है|
पुलिस लाइन सभागार में एएसपी त्रिभुवन सिंह नें बताया कि बीते दिनों शहर कोतवाली के पक्का पुल निवासी दीपक वर्मा की राजेपुर कस्बा स्थित दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था| चोर लगभग चार किलो चांदी आदि चोरी कर ले गये थे|
एएसपी नें बताया कि राजेपुर प्रभारी निरीक्षक जयंती प्रसाद, दारोगा संजय सिंह आदि के साथ तेजतर्रार स्वाट टीम प्रभारी दिनेश कुमार गौतम आदि नें शातिर आरोपी मारकंडेय शर्मा पुत्र रामसेवक शर्मा निवासी रेहा मऊदरवाजा को गढिया मोड़ के निकट से गिरफ्तार कर लिया| जबकि उसके साथी कल्लन दीक्षित पुत्र रामसेवक निवासी बुबरारा नवाबगंज, रामजीत पुत्र लज्जाराम निवासी बुबरारा फरार हैं|
पुलिस नें अनुसार जेल में बंद होनें के दौरान आरोपियों की आपस में योजना बनी| पकड़े गये आरोपी को जेल में बंद सजायाफ्ता दिनेश नें दुकान का पता बताया था| जिसके बाद दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया| दिनेश की हाई कोर्ट में जमानत भी करानी थी उसके लिए भी पैसे की व्यवस्था करनी थी|
यह किया पुलिस नें बरामद
12 पायल सफेद धातु, 5 करधनी, 10 जोड़ी कंगन, 2 करधनी जनानी, 10 जोड़ी तोडिया व 32 जोड़ी बिछिया, कुल चांदी की बरामदी 1 किलो 500 ग्राम हुई|