Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeACCIDENTआकाशीय बिजली गिरने से निर्माणाधीन मन्दिर दरका

आकाशीय बिजली गिरने से निर्माणाधीन मन्दिर दरका

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) बीती देर रात तेज आबाज के साथ गिरी आकाशीय बिजली से निर्माणाधीन मन्दिर दरक गया| सुबह जानकारी होंने पर देखनें वालों की भीड़ लग गयी| गलीमत रही की बिजली गिरने से कोई जनहानि नही हुई|
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शास्त्री नगर निवासी रिटायर्ड अध्यापक प्रेम सिंह यादव बीते आठ महीने से अपने घर के निकट ही मन्दिर का निर्माण करा रहे है| बीती रात लगभग 3 बजे तेज आबाज के साथ आकाशीय बिजली मन्दिर के ऊपर गिरी| जिससे मन्दिर के गुम्बद में लगे टाटल टूटकर लगभग 40 मीटर दूर लोगों के मकानों की छतों पर गिरे|
बिजली गिरने से मंदिर की दीवारे दरक गयी| लेकिन गलीमत यह रही की कोई हादसा होनें से बच गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments