Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEनाली के आगे किया अतिक्रमण तो गरजेगी जेसीबी

नाली के आगे किया अतिक्रमण तो गरजेगी जेसीबी

फर्रुखाबाद: अतिक्रमण को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गया है| जिसके चलते फरमान जारी किया गया कि सभी दुकानदार और गृह स्वामी सड़क किनारे निकली नाली से पीछे रहे नाली के आगे अतिक्रमण किया तो जिला प्रशासन अपनी कार्यवाही करेगा|
थानें में बुलायी गयी बैठक में पंहुचे एसडीएम सदर अनिल कुमार व ईओ मुन्ना लाल नें व्यापारियों से कहा कि उन्हें अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किये गये थे| जिसके लिए 12 दिसम्बर तक का समय दिया गया था| यदि नोटिस के बाद भी अतिक्रमण मिला तो कार्यवाही की जायेगी| ईओ नें बताया कि नाले के आगे किसी भी कीमत पर अतिक्रमण मान्य नही होगा|
किस रोड पर कितनी मिली अनुमति
कस्बे के मुख्य मार्ग पर दुकान के आगे चार फिर लम्बा और 12 फुट ऊंचा टिन आदि की
अनुमति दी गयी है| इसके साथ ही रेलवे रोड पर दुकान के आगे 8 फिट लम्बा और 12 फुट ऊंचा टिन सेट डालने की ही अनुमति दी गयी है|
ठेली वाले करेंगे पेट्रोलिंग
एसडीएम नें सख्त निर्देश दिये की कोई भी दुकानदार अपनी दुकान के आगे किसी ठेली वाले को खड़ा नही करेगा| ठेली वाले घूम-घूम कर सामान की बिक्री करेंगे| यदि ठेली एक जगह पर खड़ी हुई तो कार्यवाही होगी|
टैम्पो अड्डा हटाने के निर्देश
बैठक में दिलीप गुप्ता नें शिकायत कि कस्बे में सबसे व्यस्त रेलवे रोड तिराहे पर टैम्पो अड्डा है| जिससे दिन भर जाम की स्थिति रहती है| एसडीएम नें टैम्पो अड्डे को रामलीला मैदान में
करने के निर्देश दिये|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments