Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEबेटे के साथ मारपीट व धारदार हथियार से हमला करने में सपा...

बेटे के साथ मारपीट व धारदार हथियार से हमला करने में सपा चेयरमैंन के खिलाफ मुकदमा

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) बेटे के साथ मारपीट करने और धारदार हथियार से हमला करने के मामले में चेयरमैंन के सिपाही पुत्र नें पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है| पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है|
मोहम्मदाबाद नगर पालिका के चेयरमैंन हरीश कुमार यादव पुत्र सुदामा सिंह व उनके पुत्र गौरव निवासी रोहिला के खिलाफ हरीश के पुत्र वरुण यादव ने मुकदमा दर्ज कराया है| जिसमे वरुण यादव नें कहा है कि वह वर्तमान में डायल 112 पुलिस में मथुरा में तैनात है| वह अवकाश पर आया शाम चार बजे आया था| पिता हरीश कुमार यादव और भाई राहुल कुमार नें उसके साथ मारपीट कर धारदार हथियार से सिर पर हमला कर दिया| जिससे उसके सिर से खून बहने लगा| घटना के सम्बन्ध में चेयरमैंन हरीश कुमार व उनके पुत्र राहुल यादव के खिलाफ कोतवाली पुलिस नें धारा 323 व 324 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया| जाँच दारोगा जय प्रकाश को दी गयी है|
सिपाही के खिलाफ भाई नें दी तहरीर
चेयरमैंन के पुत्र राहुल यादव नें अपने सिपाही भाई वरुण के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर दी| जिसमे उसने वरुण पर मारपीट करने का आरोप लगाया है| राहुल नें वरुण पर कार छतिग्रस्त करने के साथ ही चाबी जबरन ले लेनें और मना करने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है| पुलिस तहरीर की जाँच कर रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments