Tuesday, January 7, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSजनपद के 80 प्रतिशत शिक्षक मतदाता बनने से महरूम

जनपद के 80 प्रतिशत शिक्षक मतदाता बनने से महरूम

फर्रुखाबाद: आगामी एमएलसी चुनाव को लेकर लगभग सभी पार्टियों नें अपनी तैयारी तेज कर दी है| सभी पार्टियाँ अधिक से अधिक मतदाता बनाये जाने पर जोर दे रही है| सपा से भी इसमे पहल की| सपा के आगरा खंड के एमएलसी प्रत्याशी ने जिला विधालय निरीक्षक से भेट कर जनपद के विद्यालयों के शिक्षकों के वोटबनाये जाने की प्रक्रिया तेज करने की मांग की इसके साथ ही चेतावनी दी की यदि वोट नही बने से धरना प्रदर्शन किया जायेगा|
सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारुखी और निवर्तमान जिला महासचिव मंदीप यादव के साथ सपा के एमएलसी प्रत्याशी हेवेंद्र सिंह उर्फ़ हउआ चौधरी डीआईओएस को पत्र सौपा| जिसमे बताया कि जनपद के 24 विद्यालय के शिक्षकों की फाइल जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में रिसीव होनें के बाद भी अभी तक प्रतिहस्ताक्षरित नही की गयी है| जनपद के लगभग 80 प्रतिशत विद्यालयों के शिक्षक मतदाता बनने से वंचित है| 10 दिसम्बर से 26 दिसम्बर से दावें और आपत्ति का समय आयोग नें दिया है| यदि 11 दिसम्बर तक वित्तविहीन विद्यालयों के मतदाता फार्मो का प्रतिहस्ताक्षरित नही की गयी तो 12 दिसम्बर को माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक ,महासभा के प्रदेश अध्यक्ष चौ० रामवीर सिंह यादव के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया जायेगा|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments