फर्रुखाबाद: भाजपा ने जिले भर के जिला प्रतिनिधियों के नाम की भी घोषणा कर दी| जिसमे जातीय समीकरण को फिट करने का पूरा प्रयास किया गया है|
जिलाध्यक्ष डॉ० भूदेव राजपूत के द्वारा फर्रुखाबाद पूर्वी के अरुण दुबे, पश्चिमी के संजीब गुप्ता, फतेहगढ़ अश्निल दिवाकर, बढपुर पश्चिमी से रामआसरे राजपूत, बढ़पुर पूर्वी से संजय मिश्रा, मोहम्मदाबाद उत्तरीय रामप्रकाश सिंह, मोहम्मदाबाद दक्षिण धर्मव्रत सिंह, जहानगंज पवित्र प्रताप सिंह, कमालगंज शिव कुमार गोयल, सलेमपुर सर्वेश कुशवाह, अमृतपुर विभवेश सिंह, नवाबगंज आदेश राठौर, नीमकरोरी अतुल दीक्षित, कायमगंज नगर से संजय अग्रवाल, कायमगंज ग्रामीण से अमरदीप दीक्षित, कम्पिल किशनू चतुर्वेदी, शमसाबाद जय गंगवार व अचरा से जगदीश चन्द्र को निर्वाचित घोषित किया गया है|