Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEग्रामसभा की भूमि पर दबंगों के अबैध कब्जे हटवाये

ग्रामसभा की भूमि पर दबंगों के अबैध कब्जे हटवाये

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) बीते दशकों से ग्राम सभा की भूमि पर अबैध कब्जा किये दबंगो को चेतावनी देकर उनका कब्जा हटाया गया और ग्रामीणों को पट्टे की भूमि दे दी गयी| जिससे ग्रामीणों के चेहरे खिल गये|
एसडीएम सदर के आदेश पर थानाध्यक्ष अंगद सिंह, कानून-गो अजय यादव आदि ग्राम सभा ईशेपुर पंहुचे| जंहा उन्होंने दबंगों के द्वारा कब्जा की गयी 50 डिसमिल भूमि को कब्जा मुक्त कराया| दबंग सरकारी भूमि पर कूड़ा आदि डाले हुए थे और अपने वाहन भी खड़े करते|
तकरीबन 40 लाभार्थियों को भूमि पर कब्जा दिया गया| लेखपाल अभय त्रिवेदी, धीरेन्द्र सिंह आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments