Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeCRIMEअपडेट: लूटपाट कर तम्बाकू गोदाम के चौकीदार की गला दबाकर हत्या

अपडेट: लूटपाट कर तम्बाकू गोदाम के चौकीदार की गला दबाकर हत्या

फर्रुखाबाद:(कायमगंज) तम्बाकू गोदान के चौकीदार की बीती रात गला दबाकर हत्या कर दी गयी| इसके साथ ही बदमाशों नें गोदाम में लूटपाट भी की| सुबह जानकारी होनें पर सनसनी फ़ैल गयी| पुलिस ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पट्टी मजरा लालपुर निवासी 42 वर्षीय सोबरन सिंह पुत्र जगदीश गंगादरवाजा निवासी शशांक गुप्ता की पट्टियाँ स्थित तम्बाकू गोंदाम में चौकीदार की नौकरी करता था| बीती रात वह नौकरी ले लिए गोदाम पर आया| लेकिन सुबह 9 बजे तक घर नही आया तो परिजन उसकी तलाश में गोदाम पर आ गये| गोदाम में जब परिजन पंहुचे तो उनके पैरो तले जमीन खिसक गयी| सोबरन का शव चारपाई पर बंधा पड़ा था| अनुमान लगाया गया कि उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गयी|
उसकी गर्दन पर चोटों के निशान भी मिले| इसके साथ ही गोदाम में बदमाशों नें लूटपाट भी की|
सूचना मिलने पर सीओ अश्वनी कुमार, प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश राय फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये और जाँच पड़ताल की| परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा, डॉग स्कोट, फिल्ड यूनिट भी मौके पर पंहुची|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments