फर्रुखाबाद: ससुराल से आ रहे रिटायर्ड सेल टेक्स अधिकारी और उसके पुत्र को तेज रफ्तार ट्रक नें कुचल दिया| मौके पर पुत्र की मौत हो गयी जबकि पिता को गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया है| परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नरायनपुर निवासी रिटायर्ड सेल टेक्स अधिकारी 80 वर्षीय सूरज भान अपने 40 वर्षीय पुत्र आनन्द कुमार के साथ जनपद हरदोई के ग्राम रावतपुर गये थे| इस गाँव ही पिता-पुत्र की ससुराल भी है| जंहा से दोनों वापस लौट रहे थे|
शहर कोतवाली क्षेत्र के इटावा-बरेली हाई-वे पर ग्राम मसेनी के निकट तेज रफ्तार ट्रक नें पिता-पुत्र को कुचल दिया| जिससे आनन्द की मौके पर ही मौत हो गयी| जबकि उसके पिता सूरजभान गंभीर रूप से जख्मी हो गये| सूरज भान को सिपाही शिवसिंह नें 4:20 पर भर्ती कराया| जबकि आनन्द के शव को पोस्टमार्टम के लिए फतेहगढ़ शव विच्छेद गृह भेज दिया गया| मृतक आनन्द की पत्नी विनीता देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है|
हाई-वे पर रिटायर्ड सेल टेक्स अधिकारी व पुत्र को ट्रक नें कुचला, बेटे की दर्दनाक मौत
RELATED ARTICLES