फर्रुखाबाद: समृद्धि के पर्व देवोत्थानी एकादशी पर महिलाओं ने जहां व्रत रखा वहीं बाजार में पर्व की रौनक छाई रही। बाजार में सभी चौक-चौराहों पर गन्ना और सिंघाड़ा की बिक्री शुरू हो गई थी जो देर शाम तक जारी रही।
उल्लेखनीय है कि देवोत्थानी एकादशी का पर्व लोग समृद्ध और लोक मंगल की कामना के लिए मनाते हैं। इस दौरान महिलाएं उपवास रखती हैं और रात को घरों में खास तरह की रंगोली और अल्पनाएं बनाकर गन्ने के बेंत से सूप बजाकर दुख दरिद्रता को भगाती हैं। पूरे दिन शहर में गन्ना, सिंघाड़ा, तिल आदि की बिक्री जमकर हुई। लोगों ने जगह-जगह पूजन-अर्चन और अनुष्ठान भी किए।
भले ही महंगाई की मार हो, लेकिन पर्वो पर श्रद्धा महंगाई पर हावी दिखी। बाजार में लोग खरीददारी करने को दिनभर उमड़ते रहे। शुक्रवार को घर-घर में देवों को उठाया गया। घरों में लोगों ने देवोत्थान के पूजा अर्चना के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया।