Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEशहर कोतवाल के चालक सहित दो लाइन हाजिर, कई पर लटकी तलवार

शहर कोतवाल के चालक सहित दो लाइन हाजिर, कई पर लटकी तलवार

फर्रुखाबाद: एडीजी के निर्देश पर भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने की शिकायत मिलने के बाद एसपी नें चालक सहित दो को लाइन हाजिर कर दिया| नये चालक की तैंनाती भी कर दी|
बीते दिनों कोतवाली के जीप चालक दया निधि अग्निहोत्री सहित कई पुलिस कर्मियों को भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने की शिकायत की गयी थी| जिसके बाद एडीजी प्रेम प्रकाश नें एसपी डॉ० अनिल मिश्रा को कार्यवाही के निर्देश दिये थे|
एडीजी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नें कोतवाली के जीप चालक दया निधि अग्निहोत्री व गजराज सिंह र कार्यवाही कर दी| उन्होंने दोनों को लाइन हाजिर कर दिया| वही चालक दया निधि की जगह पुलिस अधीक्षक के आरक्षी चालक रामशरण को शहर कोतवाल के चालक पद पर तैनात किया है| वही अभी शहर कोतवाल देवेन्द्र दुबे सहित कई पुलिस कर्मियों पर तलवार लटकी बतायी जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments