फर्रुखाबाद: पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस लाइन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में 1962 में भारत चीन के बार्डर (लद्दाख) पर देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई।
सोमवार की सुबह पुलिस लाइन में श्रद्धाजलि सभा का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि वर्ष 1962 में भारतीय पुलिसकर्मी चीन की सीमा पर गश्त कर रहे थे तभी चीनी सैनिकों ने घात लगाकर दस पुलिसकर्मियों को शहीद कर दिया था। 21 अक्टूबर को तभी से पुलिस विभाग एवं अद्धसैनिक बलों द्वारा पूरे भारत वर्ष में शहीद दिवस मनाया जाता है। पुलिस अधीक्षक ने इस वर्ष उत्तर प्रदेश पुलिस के शहीद हुए अधिकारियों और कर्मचारियों जवानों के बारे में बताया और श्रद्धांजलि दी। जिले भर के थानेदार सीओ और पुलिस कर्मी रहे|