Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEजेई व बिजली कर्मियों को ग्रामीणों नें पीटा

जेई व बिजली कर्मियों को ग्रामीणों नें पीटा

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर) बीते देर रात बिजली चेकिंग करने गये जेई व उनकी टीम को ग्रामीणों नें चोर समझ कर पीट दिया| उधर ग्रामीणों नें जेई पर नशे में जबरन घर में घुसने का आरोप लगाया|
विधुत उपकेंद्र अमृतपुर के अवर अभियंता अजय सिंह नें थाना पुलिस को तहरीर दी| जिसमे उन्होंने आरोप लगाया कि बीती रात लगभग 21:5 बजे वह ग्राम लीलापुर निवासी अखिलेश कुमार के घर चक्की का कनेक्शन चेक करने के लिए गये थे| अखिलेश कुमार चक्की को कटिया डालकर चला रहे थे| कटिया पकड़े जाने के बाद अखिलेश ने चोर-चोर कहकर ग्रामीणों को बुला लिया और उनके व साथियों के साथ मारपीट कर दी और मीटर को जला दिया|
दूसरे पक्ष से अखिलेश नें बिना बताये घर में प्रवेश करने और मना करने पर सोने की चेन पर झुमकी गायब कर दी| तार आदि जबरन खीचने पर मीटर में आगलग गयी| घटना के सम्बन्ध में दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर थाने में दी गयी| पुलिस नें जेई को तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया| जबकि अखिलेश की तहरीर की पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments