Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeCRIMEबड़ी खबर: रामगंगा में पड़ी मिली स्कूल की बस, चालक की मौत

बड़ी खबर: रामगंगा में पड़ी मिली स्कूल की बस, चालक की मौत

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) बीती रात दावत खाने के लिए घर से निकला चालक स्कूल बस के सहित रामगंगा में पड़ा मिला| पुलिस नें उसकी लाश रामगंगा में बस के भीतर से बरामद कर ली| परिजनों नें हत्या का आरोप लगाया है|
थाना अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम मुजाह निवासी 36 वर्षीय अविवाहित मुनेन्द्र पुत्र धर्मपाल रोजी पब्लिक स्कूल की बस का चालक था| बीती रात वह ग्राम भटौली में नौटंकी देखने और दावत खाने के लिए स्कूल की बस लेकर निकला था| लेकिन देर रात तक वह वापस घर नही लौटा| जिसके बाद परिजनों नें उसकी तलाश शुरू की| लेकिन पूरी रात गुजर जाने के बाद भी चालक मुनेन्द्र का कोई पता नही चला| गुरुवार तड़के लगभग 6 बजे ग्राम भटौली के ग्रामीण शौच के लिए गये तो बस रामगंगा में पड़ी होनें का शक हुआ| जिसके बाद परिजन मौके पर आ गये|
सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष राजेपुर जयंती प्रसाद, थानाध्यक्ष अमृतपुर सुरेन्द्र यादव व पीएसी आदि को लेकर मौके पर पंहुचे| पुलिस नें कड़ी मसक्कत के बाद बस को रामगंगा के भीतर सेबाहर निकाला| बस के भीतर चालक की लाश मिली| चालक की लाश बरामद होने से परिजनों में कोहराम मच गया| मृतक की माँ रामश्री का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| परिजनों नें हत्या का आरोप लगाया है| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments