फर्रुखाबाद: नगर में हुआ उजैर हत्याकांड की सनसनीखेज घटना ने हर किसी को हिला कर रख दिया है। आम हो या खास हर व्यक्ति ने घटना की कड़ी निंदा की। वहीं पुलिस के लिए घटना सिरदर्द बनती जा रही है। 24 घंटे से अधिक होने के बाद भी पुलिस अभी तक हवा में ही लाठी चला रही है।
शनिवार को कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र दुबे नखास चौकी इंचार्ज भानु प्रकाश चौकी इंचार्ज बनी सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और अपनी जांच पड़ताल शुरू की।पुलिस को मौके पर मृतक की लाल रंग की बनियान झाड़ियों में पड़ी मिली। इसके बाद पुलिस ने डॉग स्कॉट और फील्ड यूनिट को सूचना दी। सूचना मिलने पर डॉग स्कॉट के साथ ही फील्ड यूनिट की टीम मौके पर पहुंच गई । डॉग स्कॉट के साथ आया खोजी कुत्ता ऑस्कर घटनास्थल के इर्द-गिर्द चक्कर लगाता रहा कुछ दूरी तक जाने के बाद फिर घटनास्थल की तरफ अपना रुख मोड़ दिया। फिलहाल पुलिस को मौके से बनियान के अलावा अन्य कोई भी ऐसा सबूत हाथ नहीं लग सका है जिससे पुलिस घटना के खुलासे की तरफ कदमताल कर सके । वहीं सूत्रों की मानें तो पुलिस ने घटना के संबंध में पुलिस ने किसी एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया है प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभी जांच पड़ताल जारी है जल्द खुलासा किया जाएगा