Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSशौचालय और आवास की शिकायतों में निपटा तहसील दिवस

शौचालय और आवास की शिकायतों में निपटा तहसील दिवस

फर्रुखाबाद: सरकार और शासन की लाख कोशिशों के बाद भी आम जनता को योजनाओं का कितना लाभ मिला इसका उदाहरण तहसील दिवस में देखने को मिला| लगभग पूरा तहसील दिवस आवास और शौचालय की शिकायतें निपटाने में निपट गया|
मुख्य विकास अधिकारी डॉ० राजेन्द्र पैंसिया, पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा ने सदर तहसील दिवस में फरियादियों की समस्याओं को सुना| इस दौरान पीएम आवास और शौचालय से सम्बन्धित शिकायतों की भरमार रही| थाना नवाबगंज के ग्राम रावतपट्टी पुठरी के ग्रामीणों ने गाँव का खडंजा ना बनबाने की शिकायत की|
विकास खंड नवाबगंज के ग्राम नगला मोती हमीरापुर के ग्रामीणों ने तहसील दिवस में प्रदर्शन कर अधिकारियों को शिकायत सौपी| जिसमे ग्रामीणों नें कहा की उनके गाँव में एक भी शौचालय  नही बनाया गया| ग्राम बिरहीमपुर खुर्द के ग्रामीणों नें सीडीओ से शिकायत कर कहा कि उनके गाँव में दबंग खडंजा पर अबैध कब्जा किये है| कुल मिलाकर तहसील दिवस में
260 शिकायती पत्र पंहुचे| जिसमे से केबल 20 का ही निस्तारण मौके पर हो सका| एसडीएम अनिल कुमारम, सीओ मन्नी लाल गौड़ आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments