फर्रुखाबाद: नगर के नवभारत सभाभवन में रविवार को जिला राठौर साहू समाज की ओर से 30 वां मेधावी छात्र सम्मान समारोह एवं वार्षिक अधिवेशन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि कासगंज की चेयरमैंन रजनी साहू नें कहा कि राठौर साहू समाज को शिक्षा और राजनीति में आगे आने की जरूरत है| इसके लिए हमें प्रयास करना चाहिए।
विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, नागेन्द्र सिंह राठौर व सुशील शाक्य नें बच्चो को
प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया|
इसके साथ ही केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों व जनसामान्य के लिए लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी। मुख्य अतिथि रजनी साहू नें अपनी तरफ से मेधावियों को उपहार दिये| उन्होंने कहा की राठौर साहू समाज को शिक्षा और रजनीति के क्षेत्र में आगे आने की जरूरत है|
इस दौरानजिलाध्यक्ष फतेहचन्द्र राठौर, महामंत्री राम सिंह राठौर, कोषाध्यक्ष राम औतार, अनिल राठौर, हरदोई के पुलिस उपाधीक्षक शैलेंद्र सिंह राठौर, राकेश राठौर आदि रहे| अध्यक्षता डॉ० रामनरेश राठौर व संचालन इंदिरा राठौर नें किया|
शिक्षा व राजनीतिक भागीदारी से समाज को मिलेगी नई दिशा
RELATED ARTICLES