Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSशिवांगी को मिस व आनंद को मिस्टर शान ए फर्रुखाबाद का ताज

शिवांगी को मिस व आनंद को मिस्टर शान ए फर्रुखाबाद का ताज

फर्रुखाबाद: फैन फेयर उड़ान एंटरटेनमेंट और इन्तेकाब खान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सुन्दरियों नें हुस्न का जलवा बिखेरा| कार्यक्रम में कई रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किये गये| जिसके बाद शिवांगी बनी मिस व आनंद को मिस्टर शान ए फर्रुखाबाद का ताज दिया गया|
नगर के एक गेस्ट हॉउस में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अभिनेत्री मिया लाकरा नें प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया| यूपी के कई जिलों से आये प्रतिभागियों नें नृत्य, गायन, माँडलिंग में प्रतिभाग किया| आधी रात तक कार्यक्रम में एक से बढकर एक कार्यक्रम देखने को मिले| इस दौरान प्रतिभागी शिवांगी बनी मिस व आनंद को मिस्टर शान ए फर्रुखाबाद का चुने गये|
डॉ० अनुपम दुबे व लखनऊ रेडियो सिटी  रितिक नें निर्णायक की भूमिका अदा की| इस दौरान डायरेक्टर पारस पाण्डेय, संयोजक सौरभ गुप्ता, किशन दीक्षित रहे| संचालन शिवम दीक्षित नें किया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments